एसडीएम सदर ने एक ही दिन में ढाई करोड़ से अधिक  राजस्व किया वसूल

उत्तरप्रदेश गौतम बुद्ध नगर◽ राजस्व वसूली में जिला प्रशासन को मिली एक और बड़ी उपलब्धि◽


◽ एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी के द्वारा एक ही दिन में ढाई करोड से अधिक  राजस्व किया वसूल ◽


◽गौतमबुद्दनगर जिले के जिलाधिकारी बी एन सिंह के निर्देश पर ज़िला प्रसाशन द्वारा पिछले ढाई साल से राजस्व वसूली को बढ़ाने के लिए कई तरह की कार्यवाही प्रचलित की गयी है, जिससे राजस्व वसूली को बढ़ाने में ज़िला प्रशासन कामयाब भी हो रहा है। उसी क्रम में आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए राजस्व विभाग द्वारा एक ही फर्म से रुपये 2.73 करोड़ वसूले गये है। ओमेक्स कम्पनी पर ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के बकाए के क्रम में आज उक्त फर्म से रुपये 2.73 करोड़ वसूले गए।गौतमबुद्दनगर जिले के जिलाधिकारी बी एन सिंह के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी व तहसीलदार सदर अरविंद कुमार व तहसीलदार न्यायिक सदर आलोक प्रताप सिंह  द्वारा आज ये वसूली सुनिश्चित की गयी।उप जिलाधिकारी सदर द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि राजस्व वसूली के संदर्भ में नियमित रूप से अभियान संचालित किया जा रहा है एवं जिलाधिकारी गौतमबुधनगर के निर्देशों के क्रम में राजस्व वसूली को एक नई संरचना में ढालने का प्रयास भी किया जा रहा है। उन्होंने तहसील के समस्त बकायेदारों को सचेत करते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है कि उनके द्वारा अपनी बकाए की धनराशि तहसील में जमा कराना सुनिश्चित किया जाए अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध भी इसी प्रकार की सख्त कार्यवाही की जाएगी। 


मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380