उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर◽ सरकार के स्वच्छता ही सेवा 2019 अभियान को लेकर एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी की बड़ी कार्यवाही, अभियान चलाकर 205 किलो पोलोथिन जब्त कर लगाया जुर्माना
गौतमबुद्दनगर जिले के जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मिलकर सुरजपुर मार्केट मे पालोथिन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान से सुरजपुर मार्केट मे हड़कम्प मच गया। अभियान के दौरान अधिकारियों ने 205 किलोग्राम पोलोथिन जब्त कर 30700 रूपये का जुर्माना दुकानदारों पर लगाया। उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने बताया कि पालोथिन बैग का प्रयोग स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक है। आगे भी पोलोथीन मुक्त कराने के लिए इस तरह के अभियान संचालित होते रहेंगे। पोलोथिन बैगों की वजह से सड़कों पर गंदगी के ढेर लग जाते है। अगर कोई दुकानदार पोलोथिन बैग का इस्तेमाल करते हुये पाया गया तो उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। अभियान के दौरान सुरजपुर पुलिस भी मौजूद रही।
मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380