उत्तरप्रदेश गौतम बुद्ध नगर ◽◽ एसडीएम जेवर गुजां सिंह ने चलवाया तहसील परिसर मे सफाई अभियान
गौतमबुद्दनगर जिले के जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा सफाई अभियान के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा की जेवर तहसील मे मंगलवार उप जिलाधिकारी जेवर गुजां सिंह ने अपनी मौजूदगी मे नगर पंचायत जेवर के सफाई कर्मचारियों से सफाई अभियान चलवाया और फागिंग करायी गयी। यह सफाई अभियान जेवर तहसील परिसर से एसडीएम जेवर के आवास तक चलाया गया। अभियान के तहत पूरे तहसील परिसर मे सफाई करायी गयी। अभियान के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जेवर दिनेश शुक्ला भी मौजूद रहे। यह जानकारी उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह के द्वारा दी गई है।
मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380