बैंको से अधिक मात्रा में पैसे निकालने व जमा करने जाने पर दूंन पुलिस देगी निःशुल्क सुरक्षा

उत्तराखंड देहरादून: बैंको से अधिक मात्रा में पैसे निकालने व जमा करने जाने पर दूंन पुलिस देगी निःशुल्क सुरक्षा


एसएसपी ने सभी क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षो को जारी किये निर्देश


★ त्योहारो व शादियों के सीजन के दृष्टिगत जनता के द्वारा बैंकों से अधिक मात्रा में धनराशि का लेन देन किये जाने तथा इस दौरान किसी अप्रिय घटना के होने की संभावना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार दून पुलिस द्वारा आम जनमानस से अनुरोध किया जाता है कि यदि आप बैंकों से अधिक मात्रा में पैसों का लेनदेन कर रहे हैं तथा पैसों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए आपको पुलिस सहायता की आवश्यकता है तो आप तत्काल नजदीकी थाने अथवा क्षेत्राधिकारी कार्यालय में जाकर इस संबंध में सूचित कर सकते हैं, आपको सुरक्षा हेतु पुलिस सहायता निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।  इसके अतिरिक्त त्योहारी सीजन के दृष्टिगत बाजारों में लोगो की भीड़ भाड़ होने तथा व्यापारी वर्ग में इस दौरान पैसों का लेनदेन अधिक होने के दृष्टिगत यदि व्यापारियों अथवा प्रतिष्ठित व्यक्तियों को पैसों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए यदि पुलिस सहायता की आवश्यकता हो तो उन्हें भी पुलिस सहायता निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में वह भी अपने नजदीकी थाने से संपर्क कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि इस तरह की किसी भी सूचना के प्राप्त होने पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें,  जिससे आम जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।


मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380