समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति वितरण समारोह अयोजित

उत्तरप्रदेश गौतम बुद्ध नगर◽◽ गांधी जयंती के अवसर पर शासन एवं जिलाधिकारी बीएन सिंह निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति वितरण समारोह का किया गया आयोजन◽◽ जनपद गौतमबुद्धनगर में शासन व निदेशालय के निर्देश अनुसार आज दिनांक 2 अक्टूबर 2019 को जिलाधिकारी बीएन सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में जनता इंटर कॉलेज, जेवर एवं मिहिर भोज इंटर कॉलेज, दादरी में छात्रवृत्ति वितरण समारोह गीता पंडित, चेयरमैन, नगर पालिका परिषद, दादरी, परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), सहायक आयुक्त सहकारिता एवं  निबंधक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  की उपस्थिति में  छात्रवृत्ति स्वीकृति पत्र वितरण समारोह के साथ नशा मुक्ति   संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण प्रमाण पत्र बांटने की साथ साथ नशा मुक्ति से सम्बंधित होने की जानकारी भी प्रदान की गई। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी एसबी सिंह के द्वारा दी गई है।


मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380