9 हत्याओं में वांछित 50 हजार का इनामी मुठभेड़ में ढे़र, साथी फरार

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ 23-10-2019:
साहसिक मुठभेड़़ में 09 हत्याओं में वांछित व रू0 50 हजार का कुख्यात इनामी अपराधी ढे़र



  दिनांकः 22-10-2019 को, जनपद प्रतापगढ़, उ0प्र0 के थाना रानीगंज क्षेत्र में एसटीएफ टीम तथा थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ पुलिस के साथ हुई एक साहसिक मुठभेड़ के दौरान 09 हत्याओं में वांछित व रूपये 50 हजार का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी बबलू उर्फ पतला छैमार की मृत्यु हो गयी।   
अभियुक्त का विवरणः-
 बबलू उर्फ पतला उर्फ साजिद पुत्र भूरा उर्फ दीन मौहम्मद, निवासी कसाई टोला, थाना कोतवाली, जनपद कन्नौज, उत्तर प्रदेश।


बरामदगीः
1- 01 बन्दूक 12 बोर (फैक्ट्री मेड)
2- 01 पिस्टल 32 बोर 
3- 01 तमन्चा 315 बोर
4- भारी मात्रा में जिन्दा व खोखा कारतूस।


श्री अमिताभ यश, पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा घुमन्तू जाति के अपराधिक गिरोह के अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु दिये गये थे। उक्त के क्रम में श्री राजीव नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उ0प्र0, लखनऊ व श्री कुलदीप नारायण, पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ गौतमबुद्धनगर के निर्देषन में श्री राज कुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक व श्री विनोद सिंह सिरोही, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, फील्ड यूनिट नोएडा के निर्देशन में निरीक्षक श्री सचिन कुमार, एसटीएफ नोएडा द्वारा टीम गठित कर घुमन्तू जाति के पुरस्कार घोषित अपराधियों के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गई तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एस0टी0एफ0 फील्ड यूनिट नोएडा को सूचना प्राप्त हुई कि घुमन्तू जाति के कुछ बदमाश किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए चौहरिजन पुल के पास थाना क्षेत्र रानीगंज, प्रतापगढ़ में इकटठा होने वाले है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 नोएडा टीम द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए जनपद प्रतापगढ़ पहुँचकर थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ पुलिस को साथ लिया गया और गन्तव्य स्थान पर समय लगभग 20.30 बजे पहॅुचकर घेराबन्दी की गई तो वहां पर इकट्ठा बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी गई। पुलिस पार्टी द्वारा साहस, संयम एवं व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुए आत्मरक्षार्थ संतुलित एवं नियंत्रित फायरिंग की गई, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी तथा बाकी बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गये। घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्तपाल, प्रतापगढ ले जाया गया जहॉ पर चिकित्सक द्वारा परीक्षोपरान्त उसको मृत घोषित कर दिया गया। मृतक बदमाश की शिनाख्त बबलू उर्फ पतला उर्फ साजिद पुत्र भूरा उर्फ दीन मौहम्मद निवासी कसाई टोला थाना कोतवाली जनपद कन्नौज, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। इस मुठभेड़ में एसटीएफ नोएडा टीम के हे0कां0 साहब सिंह तथा कां0 रवि कुमार घायल हुए जिन्हें भी उपचार हेतु जिला अस्तपाल, प्रतापगढ़ भेजा गया। 
मृतक अपराधी बबलू उर्फ पतला उपरोक्त की आपराधिक गतिविधियों के सम्बन्ध में छानबीन करने पर यह तथ्य प्रकाश मेंं आया कि मृतक अपराधी बबलू उर्फ पतला का अपना एक संगठित गिरोह है जिसके साथ वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ, कानपुर नगर, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ आदि विभिन्न जिलों में नाम व स्थान बदल-बदलकर डकैती की दुर्दान्त घटनाओं को अन्जाम देता था और अक्सर डकैती डालते समय घर के सदस्यों को गोली मारकर अथवा लाठी-डण्डो, सरिया आदि से मारपीट कर घायल कर देता था और इस प्रकार की डकैती की कई घटनाओं में कई व्यक्तियों की मौतें जा चुकी हैं।
वर्ष 1997 में सहारनपुर में मृतक अभियुक्त बबलू उर्फ पतला ने अपने गैंग के साथ लूट और डकैती की कई घटनाओं को अंजाम दिया था और इन्हीं घटनाओं में थाना ननौता, सहारनपुर से जेल गया था तथा इस पर थाना ननौता से गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग भी पंजीकृत हुआ था। जब वर्ष 1998 में इस गैंग को पेशी के लिए मा0 न्यायालय में पुलिस टीम द्वारा ले जाया जा रहा था तो प्रिजन वैन की छत काटकर बबलू उर्फ पतला सहित 05 अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गये थे। इसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0ः 139/98 223,234 भादवि थाना जनकपुरी, सहारनपुर पर पंजीकृत हुआ था, जिसमें बबलू उर्फ पतला अब तक पकड़ा नहीं गया था तथा फरार चल रहा था।
वर्ष 2003 में दिनांक 24/25-06-2003 की रात्रि में बबलू उर्फ पतला द्वारा अपने गैंग के साथ शौकेन्द्र उर्फ पप्पू निवासी मोहली तिराहा थाना सरधना, मेरठ के घर में घुसकर लूटपाट तथा डण्डो व नल की हत्थी से मारपीट कर वादी शौकेन्द्र उर्फ पप्पू की माता सुखवीरी, पिता समय सिंह, पत्नि बबीता व बहन शीला उर्फ गुडडी को गम्भीर रूप से घायल कर दिया था जिसमें शीला उर्फ गुडडी की अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना सरधना, मेरठ पर मु0अ0सं0ः 169/03 धारा 394/302 भादवि पंजीकृत हुआ था जिसमें बबलू उर्फ पतला वांछित चल रहा था।
इसी प्रकार दिनांक 24/25-07-2003 की रात्रि में बबलू उर्फ पतला द्वारा अपने गैंग के साथ श्री दुक्खी लाल निवासी करौली पीपरगवॉ थाना विधनू, कानपुर नगर के घर में घुसकर लूटपाट तथा श्री दुक्खीलाल की पुत्र वधु विनीता की गला दबाकर हत्या तथा पुत्र मनोज कुमार को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना विधनू, कानपुर नगर पर मु0अ0सं0ः 254/03 धारा 394/307/302 भादवि पंजीकृत हुआ था। इस अभियोग में भी बबलू उर्फ पतला वांछित चल रहा था।
दिनांक 04/05-08-2003 की रात्रि में बबलू उर्फ पतला ने अपने गैंग के साथ खुदाबख्शपुर थाना बढगांव, सहारनपुर में यशपाल सिंह के घर में डकैती डाली थी जिसमें यशपाल सिंह की पत्नी व लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी तथा दूसरे लडके को गम्भीर रूप से घायल कर दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना बढगांव, सहारनपुर पर मु0अ0सं0ः 104/03 धारा 396 भादवि पंजीकृत है जिसमें भी बबलू उर्फ पतला वांछित चल रहा था।
 बबलू उर्फ पतला ने अपने गैंग के साथ वर्ष 2003 में दिनांक 21-08-03 को थाना कोतवाली, प्रतापगढ़ निवासी राजेन्द्र यादव के घर में डकैती डाली थी जिसमें गोली मारकर हीरालाल, अमन व फूलकली की हत्या कर दी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली, प्रतापगढ़ पर मु0अ0सं0ः 473/03 धारा 394/302 भादवि पंजीकृत हुआ था। इस अभियोग में सलीम उर्फ मोटा व समी उर्फ संजय दत्त पुत्रगण भूरा, शहवान उर्फ हीरा उर्फ तासीर पुत्र याद मौहम्मद, आसिदा पत्नी समी व साबा पत्नी भूरा निवासीगण कसाई टोला थाना कोतवाली, कन्नौज गिरफ्तार हुए थे और इस अभियोग में सलीम उर्फ मोटा, समी उर्फ संजय दत्त, शहवान उर्फ हीरा को मा0 न्यायालय से दिनांक 31-01-2007 को मृत्यु दण्ड की सजा सुनाई गई थी तथा अभियुक्ता आसिदा को 03 वर्ष का सश्रम कारावास दिया गया था। इस मुकदमें में बबलू उर्फ पतला वांछित चल रहा था और इस तिहरे हत्याकाण्ड में जनपद प्रतापगढ़ से रू0 50 हजार का इनाम घोषित था।
दिनांक 29-08-2003 को बबलू उर्फ पतला ने अपने गैंग के साथ ग्राम चौबेपुर, थाना कल्याणपुर, कानपुर नगर में विकास दुबे के घर पर डकैती डाली थी जिसमें वादी के भाई अविनाश दुबे की सरिया व लाठी-डण्डों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी तथा उनकी पत्नी को सरिया आदि से पीटकर मरणासन्न कर दिया था। इस सम्बन्ध में थाना कल्याणपुर, कानपुर नगर पर मु0अ0सं0 517/03 धारा 307/302/506 भादवि पंजीकृत हुआ था जिसमें बबलू उर्फ पतला वांछित चल रहा था।
इसी प्रकार दिनांक 11/12-11-2015 की रात्रि में बबलू उर्फ पतला ने अपने गैंग के साथ आशापुर दिलदार का पुरवा थाना व जनपद अयोध्या निवासी सरोज यादव व दीनानाथ सिंह के घर में घुसकर लूटपाट की थी तथा विरोध करने पर परिवारजनों को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना अयोध्या, जनपद अयोध्या पर मु0अ0सं0ः 546/15 धारा 395/397/304/412 भादवि पंजीकृत है।
इसी प्रकार दिनांक 13/14-11-2015 की रात्रि में बबलू उर्फ पतला ने अपने गैंग के साथ डोढापुर थाना गुसाईगंज जनपद सुल्तानपुर निवासी अब्बास अली व अन्य के घरों में घुसकर डकैती डाली व परिवारजनों के साथ गम्भीर रूप से मारपीट की थी जिसमें उपचार के दौरान कैसी देवी की मृत्यु हो गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना गोसाईगंज, सुल्तानपुर पर मु0अ0सं0ः 405/15 धारा 396/412 भादवि पंजीकृत हुआ था।
 मृतक अभियुक्त बबलू उर्फ पतला उपरोक्त के सम्बन्ध में अब तक की गई छानबीन से  निम्नवत् अभियोग पंजीकृत होना ज्ञात हुआ हैः-
मृतक अभियुक्त बबलू उर्फ पतला उपरोक्त का निम्न आपराधिक इतिहास प्राप्त हुआ है-
उक्त पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना रानीगंज, प्रतापगढ पर मुअ0सं0 333/2019 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 334/2019 धारा 3/25/28 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
'''''क्र0स0ं मु0अ0सं0 धारा नाम थाना जनपद 
1. 95/97 399/402 भादवि ननौता सहारनपुर
2. 98/97 4/25 आर्म्स एक्ट ननौता सहारनपुर 
3. 102/97 2/3 गैगेस्टर एक्ट ननौता सहारनपुर
4. 157/97 452/324/504/506 भादवि रामपुर मनिहारन सहारनपुर
5. 160/97 394 भादवि देवबन्द सहारनपुर
6. 139/98 223/224 भादवि जनकपुरी सहारनपुर 
7. 104/03 394/302 तरमीम धारा 396भादवि बढगांव सहारनपुर
8. 517/03 302/307/506 भादवि कल्याणपुर कानपुर नगर
9. 473/03 394/302 भादवि कोतवाली नगर प्रतापगढ़
10. 169/03 394/302 भादवि सरधना मेरठ
11. 254/03 394/307/302 भादवि विधनू कानपुर नगर
12. 405/15 394 भादवि तरमीम धारा 396/412 भादवि गुसाईगंज सुल्तानपुर
13. 546/15 395/397 भादवि बढोत्तरी धारा 304/412 भादवि कोतवाली अयोध्या अयोध्या 
14. 24/16 394/402 भादवि कोतवाली अयोध्या अयोध्या
15. 332/16 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट कोतवाली अयोध्या अयोध्या


… … … … … … … ... ... ... 


मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380


Popular posts