उत्तर प्रदेश नोएडा थाना सेक्टर 24:
दिनांक 15.10.2019 को थाना सै0 24 नोएडा पुलिस व्दारा सूचना पर कि कुछ लोग चोरी किये हुए लैपटाप कम्प्यूटर आदि दिल्ली में बेचने जा रहे है, कोण्डली तिरहा से आगे वीडियोकाँन चौराहे के पास से अभियुक्तगण 1. हंसराज उर्फ राजैध्व् सीताराम राजभर निवासी ए-123 साउथ अनारकली गली नं0- 04 कृष्णानगर थाना जगतपुरी दिल्ली -51 तथा मुलपता गाँव इशादपुरी थाना वर्धा जिला आजमगढ , 2. दिलीप कुमार भट्ट उर्फ दीपू पुत्र राजेन्द्र राम भट्ट नि0 2245 ग्रीन फील्ड कालोनी एनएचपीसी चौकी थाना सुरजकुण्ड जिला फरीदाबाद हरियाणा, 3. मुन्नु उर्फ रमेश पुत्र टीकाराम जाटव नि0 मो0 ग्राम बढपुरा थाना दादरी जनपद गौतमबुद्ध नगर हालपता गाजीपुर डेरी थाना गाजीपुर दिल्ली, 4. देवेन्द्र उर्फ लम्बू पुत्र प्रेम कुमार नि0 मौ0 भीकनपुरा कस्बा व थाना पिलखुआ हापुड को गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्तगणों के कब्जे से निम्न बरामदगी हुई है अभियुक्तगण एक शातिर किस्म के अर्न्तराजीय नकबजन है । अभियुक्त हंसराज उपरोक्त के विरुद्ध लगभग एक दर्जन मुकदमे दिल्ली, आगरा , एनसीआर में पंजीकृत है , जिनके बारे में जानकारी की जा रही है ।
अभियुक्तगण के कब्जे से बरामदगी का विवरण
1-एचपी लेपटोप रंग काला ग्रे
2-एचपी लैपटाप रंग ग्रे
3-एचपी लेपटोप रंग काला
4-सोनी लेपटोप रंग काला
5-सैमसंग लैपटोप रंग काला
6-लेनेवो लैपटोप रंग काला
7-लेनोवो लेपटोप रंग काला
8-।बमत लेपटोप रंग काला
9-एप्पल लेपटोप रंग ग्रे
10-लेनोवो डैस्कटोप रंग काला
12-लेनोवो डेस्कटोप रंग काला
13-डैल डेस्कटोप रंगा काला
14-एक हार्ड डिस्क
15-एक कटर
16-एक कीमा मशीन मेड एन इटली
17-दो शटर खोलने की चाबी
18-एक बोतल अंग्रेजी शराब
19-एक बोतल अंग्रेजी शराब मेड इन फ्रांस
20-सीपीयू रंग ग्रे
21-एचपी सीपीयू रंग काला
22-घटना में प्रयुक्त एक कार टोयटा इटियोस लाइवा गाडी सं0 डीएल 7सीजी 9395 रंग सिल्बर इंजन नं0- आईएनडी1292 939 चौसिस नं0- एमबीजेके42बीटी100031792
अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 1359/2019 धारा 414/411 भा0दं0वि0 थाना सै0 24 नोएडा
2-मु0अ0सं0 212/2019 धारा 454/380 भा0दं0वि0 थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उधम सिहं नगर उत्तराखण्ड
3-मु0अ0सं0 529/2019 धारा 457/380 भा0दं0वि0 थाना कोतवाली रुद्रपुर जिला उधमसिहं नगर उत्तराखण्ड
मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380