3 अन्तराज्यीय लूटेरे गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा थाना बीटा 2


दिनांक 23.10.2019 को थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा  एल्डिको गोलचक्कर के पास से 03 अभियुक्तों को 1. अरुण पुत्र दुलीचन्द निवासी रामनेर थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर 2. कौशिन्द्र उर्फ कल्याण पुत्र रामपाल नि0 ग्राम फलैदा बांगर थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर 3. गौरव पुत्र सुभाष नि0 भूड बीसा कालोनी थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के कब्जे से भारी मात्रा में लूट/चोरी आदि की घटनाओं से सम्बन्धित मोटर साइकिले व विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल व नकद 12710 रूपये बरामद हुए है। जिसके सम्बन्ध में थाना बीटा 2 पर मु0अ0स0 1029/19 धारा 411/414 भादवि के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। 



अभियुक्तो का अपराध करने का तरीका
अभियुक्तगण शातिर किस्म के अन्तराज्यीय लूटेरे है जो अपराध जगत में सक्रिय रहकर एनसीआर क्षेत्र के जनपद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद एंव दिल्ली तथा  फरीदाबाद हरियाणा आदि तमाम स्थानों पर घूम घूम कर संगठित होकर लूट व चोरी आदि की घटनाऐं घटित करते है साथ ही मोटरसाइकिल की लूट एंव चोरी करके उन्ही मोटरसाइकिलो से रोड लूट आदि गम्भीर घटनाऐँ सुसंगठित गैंग बनाकर काफी लम्बे समय से करते चले आ रहे है। इस गैंग का गैंग लीडर अभियुक्त अरूण है जो अपने गैंग के सदस्यो के साथ कई बार पूर्व में भी जेल जा चुका है ।  
गिरफ्तार अभियुक्तगण 
1-अरुण पुत्र दुलीचन्द निवासी रामनेर थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर
2. कौशिन्द्र उर्फ कल्याण पुत्र रामपाल नि0 ग्राम फलैदा बांगर थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर 
3. गौरव पुत्र सुभाष नि0 भूड बीसा कालोनी थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर


गिरफ्तार अभियुक्त अरूण उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0स0-368/19 धारा 393 भादवि थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर 
2- मु0अ0स0-634/19 धारा 379/511 भादवि थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर
3- मु0अ0स0-1029/19 धारा 411/414 भादवि थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर
4- मु0अ0स0- 990/19 धारा 392/411 भादवि थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर
5- मु0अ0सं0 1001/19 धारा 392/411 भादवि थाना बीटा 2 जनपद गौतमबुद्धनगर 
6- मु0अ0सं0 256/19 धारा 380/411 भादवि थाना नॉलेज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर 
7- मु0अ0स0- 997/19 धारा 392 भादवि थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर


गिरफ्तार अभियुक्त कौशिन्द्र उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0स0-368/19 धारा 393 भादवि थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर 
2- मु0अ0स0-1029/19 धारा 411/414 भादवि थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर
3- मु0अ0स0- 99/19 धारा 392/411 भादवि थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर
4- मु0अ0सं0 100/19 धारा 392/411 भादवि थाना बीटा 2 जनपद गौतमबुद्धनगर
5- मु0अ0सं0 256/19 धारा 380/411 भादवि थाना नॉलेज पार्क जनप गौतमबुद्धनगर 
6- मु0अ0सं0 294/19 धारा 392/411 भादवि थाना नोलेज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर
7- मु0अ0स0- 997/19 धारा 392 भादवि थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर


गिरफ्तार अभियुक्त गौरव उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0स0- 58/18 धारा 307 भादवि थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर 
2- मु0अ0स0- 59/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर 
3- मु0अ0स0- 60/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर 
4- मु0अ0स0- 129/19 धारा 379 भादवि थाना रबुपुरा गौतमबुद्धनगर 
5- मु0अ0स0-1029/19 धारा 411/414 भादवि थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर
6- मु0अ0सं0 1001/19 धारा 392/411 भादवि थाना बीटा 2 जनपद गौतमबुद्धनगर 
7- मु0अ0सं0 256/19 धारा 380/411 भादवि थाना नॉलेज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर 
8- मु0अ0सं0 294/19 धारा 392/411 भादवि थाना नोलेज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर
विवरण बरामदगी 
1- नकद 12710/- रूपये लूट माल से सम्बन्धित 
2- मो0सा0 अपाची नं0 यू पी 30 ए सी 2220 स0मु0अ0सं0 256/19 धारा 380/411 भादवि थाना नालेज पार्क गौतमबुद्धनगर 
3- मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलेन्डर प्लस बिना नम्बर इंजन नं0 एचए10ईएफएएचएल26045, चेसिस नं0 एमबीएलएचए10ईजैडएएचएल94624 रंग काला 
4- होन्डा शाईन बिना नम्बर इंजन नं0 जेसी65370373024 व चेसिस नं0 एमई4जेसी651एलएफ7252643 रंग काला
5- अपाचे बिना नम्बर इंजन नं0 ओई6डीएफ2114967 व चेसिस नं0 एमडी634केई60एफ2डी14024 रंग सफेद
6- वीवो रंग लाल  काला आईएमईआई न0ं 866297041400776,866297041400768  
7- वीवो रंग काला आईएमईआई न0ं 967096044786531, 867086044786523
8- एम आई रंग गोल्डन आईएमईआई न0ं 868151048103346, 868151048103404
9- एमआई कम्पनी रंग काला आईएमईआई न0ं 868559043559612, 868559043559620 मु0अ0सं0 294/19 धारा 392/411 भादवि थाना नोलेज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर
10- इन्टैक्स रंग लाल आईएमईआई न0ं 911606952579953, 911606952579946 
11- वीवो रंग काला जिसमे पैटर्न लॉक लगा है
12- सैमसंग रंग गोल्डन आईएमईआई न0ं 358993073189411,358994073189419 
13- रेडमी रंग गोल्डन आईएमईआई न0ं 868988037000665 
14- वीवो रंग गोल्डन आईएमईआई न0ं 864666036040957,86446036040940,


मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380