100 किलो से अधिक खराब मिठाई नष्ट कराई गई

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर◽ दीपावली के अवसर पर जनपद वासियों को शुद्ध मिठाइयां एवं खाद्य सामग्रियां उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन का संकल्पित। डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में चलाया गया विशेष अभियान। एक कुंतल से अधिक खराब मिठाई को नष्ट कराने की की गई कार्यवाही, मशीन को किया गया सील


◽ दीपावली के पर्व पर आम जनमानस को शुद्ध मिठाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी गौतम बुध नगर  बीएन सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में  खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा सेक्टर 86 फेस टू स्थित ग्राम इलाबांस में दशरथ के  खोया एवं छेना रसगुल्ला की निर्माण इकाई का निरीक्षण किया गया । यहां पर लगभग 50 किलो खोया कीमत रुपए 9000 एवं लगभग 50 किलो  छेना रसगुल्ला कीमत लगभग ₹13500 को खाने योग्य ना पाए जाने पर नष्ट कराया गया । छेना रसगुल्ला के निर्माण में प्रयोग होने वाली मशीन को मौके पर ही सील कर दिया गया । जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। यह जानकारी नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा दी गई है उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में दीपावली के पर्व पर समस्त नगरवासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री एवं मिठाइयां उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। दीपावली के पर्व पर आगे भी इसी प्रकार प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए छापामार अभियान संचालित किया जाएगा। 


मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380