टॉर्च से करंट लगाकर मोबाइल व कार्ड लूटने वाले 3 गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश - गौतम बुद्ध नगर - थाना फेस 2


    दिनांक 15.09.2019 को थाना फेस 2 पुलिस द्वारा 03 लुटेरे अभियुक्तों को दादरी रोड फेस 2 स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दिनांक 4.9.2019 को हुई लूट की घटना (मु0अ0सं 735/2019 धारा 394 भादवि) से सम्बन्धित लूटा गया मोबाइल फोन, नकदी बरामद हुई है तथा उक्त घटना मे प्रयुक्त करन्ट वाली टार्च तथा सैन्ट्रो कार बरामद की गयी है।
  अभियुक्तो से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त विशाल वादी से पूर्व से परिचित था और उससे समलैगिंक सम्बन्ध बनाने के लिये नोएडा आता था। दिनांक 4.9.2019 को अभियुक्त विशाल अपने अन्य दोस्त शहजाद, राहुल शर्मा तथा अंकुर के साथ आकर वादी से मिला था। अभियुक्तो द्वारा वादी से सम्बन्ध बनाने से पहले ही पैसे मांगे और पैसे न मिलने पर चारो ने उसको टार्च से करण्ट लगाकर डेबिट व क्रेडिट कार्ड ले लिये थे तथा अलग-अलग स्थानो से 4500 रूपये निकालकर, वादी का मोबाइल फोन छीनकर, वादी को नोएडा एक्सटेंशन के पास उतार कर भाग गये थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-
1-विशाल रावत पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम कुरली थाना गुलावठी जिला बुलन्दशहर हाल पता इन्द्रापुरम कालोनी थाना परतापुर जिला मेरठ।
2-शहजाद पुत्र शमसाद सैफी निवासी ग्राम अछरोंडा थाना परतापुर जिला मेरठ।
3-राहुल शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी ग्राम चीती थाना पिसावा जिला अलीगढ हाल निवासी इन्द्रापुरम कालोनी थाना परतापुर जिला मेरठ।


फरार अभियुक्त का नाम
अंकुर


बरामदगी का विवरणः- 
1. लूटे गये 1200 रूपये
2. लूटा गया वादी का मोबाइल फोन
3. 03 मोबाइल फोन
4. घटना मे प्रयुक्त करंट लगाने वाली टार्च
5. घटना मे प्रयुक्त सैन्ट्रो कार नं0 यूपी 15 एएम 3344


अपराधिक इतिहासः
1-मु0अ0सं0 735/2019 धारा 394 भादवि थाना फेस 2 जिला गौतमबुद्धनगर।
2-मु0अ0सं0 14/2019 धारा 379/411 भादवि थाना नॉलिज पार्क जिला गौतमबुद्धनगर बनाम विशाल।
3-अभियुक्त शहजाद थाना परतापुर जिला मेरठ से वर्ष 2003 मे आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत जेल जा चुका है।


मेट्रोयुग हिंदी मासिक
www.metroyug.page
gnfocus@gmail.com 8826634380