उत्तरप्रदेश- गौतम बुध नगर ◽◽ सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक खबरें प्रसारित करने एवं जातिगत एवं धार्मिक आधार पर आपसी सौहार्द बिगाड़ने पर जिला प्रशासन करेगा कड़ी कार्यवाही◽◽ जिला मजिस्ट्रेट बी एन सिंह ने समस्त जनपद वासियों एवं सोशल मीडिया पर कार्य करने वाले सभी नागरिकों को स्पष्ट करते हुए कहा है कि यदि किसी के माध्यम से भी सोशल मीडिया द्वारा जातिगत एवं धार्मिक आधार पर आपसी सौहार्द बिगाड़ने एवं भ्रामक खबरें प्रसारित करने का कृत्य किया जाएगा तो उसे जिला प्रशासन बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। इस संबंध में जिला प्रशासन के द्वारा निरंतर रूप से सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है।
मेट्रोयुग हिंदी मासिक