सरकारी स्कूलों की पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से कार्य करने के लिए कंपनियां आ रही हैं आगे

उत्तरप्रदेश गौतम बुद्ध नगर ◽ जिलाधिकारी बीएन सिंह की प्रेरणा से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से कार्य करने के लिए कंपनियां आ रही हैं आगे। दो कंपनियों के साथ आज एमओयू साइन।


13 राजकीय स्कूलों में कंपनियों के माध्यम से किया जाएगा कार्य।◽


◽ जनपद के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के स्किल डेवलपमेंट एवं उनकी पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह निरंतर रूप से प्रयासरत हैं। जिलाधिकारी की प्रेरणा से बहुता की संख्या में कंपनियां आगे आकर स्कूलों में विभिन्न कार्य करने के उद्देश्य से आगे आ रही हैं। इस क्रम में आज पीडीआईएल एवं एफएक्सबी कंपनी के साथ जिला प्रशासन का एमओयू साइन हुआ है। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि पीडीआईएल कंपनी के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज चीति को गोद लिया गया है, जहां पर कंपनी के सीएसआर मद से 11 लाख 30 हजार रुपए व्यय करते हुए फिजिक्स एवं कंप्यूटर लैब पर कार्य किया जाएगा, जिसका सीधा लाभ इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्राप्त होगा और उनकी पढ़ाई में गुणात्मक सुधार आ सकेगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार एफएक्सबी कंपनी के साथ भी आज एमओयू साइन किया गया है। इस कंपनी के सीएसआर मद द्वारा 12 राजकीय विद्यालयों में 12 लाख रुपए व्यय करते हुए प्रथम फेज में ट्रेनिंग प्रोग्राम तथा सैनिट्रेशन पर कार्य किया जाएगा। दोनों कंपनियों के साथ आज यह महत्वपूर्ण एमओयूसाईन का  कार्य जिलाधिकारी कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में संपन्न हुआ। जहां पर जिलाधिकारी बीएन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक एनके पांडेय तथा दोनों कंपनियों के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।


मेट्रोयुग हिंदी मासिक
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380