उत्तरप्रदेश गौतम बुध नगर◽◽ जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में स्कूली बच्चों की पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाने एवं उन्हें हष्ट पुष्ट बनाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियां की जा रही है संचालित। इसी क्रम में आज खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ संपन्न◽◽ आज विकासखंड दादरी की न्याय पंचायत घोड़ी बछेड़ा में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता प्राथमिक विद्यालय नवादा में आयोजित कराई गयी। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत से संबंधित सभी विद्यालयों के बच्चों ने प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान ओमवीर सिंह एवं ग्रामवासियों द्वारा समस्त सम्मानित अध्यापकों की उपस्थिति में कराया गया।
जिला व्यायाम शिक्षक सतीश नागर ने प्रतियोगिता को मानक के अनुसार संपन्न कराया सभी ने उनका आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिता में लगभग 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
निम्न बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
50 मीटर दौड़
पुनीत प्रा वि बिरोड़ी
तान्या प्रा वि घोड़ी बछेड़ा
100 मीटर दौड़
सूरज प्रा वि नवादा
गया प्रसाद उ प्रा बिरोड़ी
200 मीटर
कुलदीप प्रा वि जुनपत
तान्या प्रा वि घोड़ी
400 मीटर
बबलू प्रा वि नवादा
अंशी प्रा वि घोड़ी 1
लंबी कूद
समीर प्रा वि कटहरा कबड्डी
प्रा वि नवादा व बोड़ाकी खो खो
प्रा वि मथुरापुर व बिरोड़ी
प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बलजीत सिंह कसाना डीआईजी बीएसएफ के द्वारा सभी सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता बच्चों को मेडल पहनाकर उनको सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया। श्री कसाना ने बच्चों को पढ़ाई और खेल के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिससे बच्चों को पढ़ाई और खेल के बारे में अवश्य लाभ प्राप्त होगा।
श्री कसाना जी ने विजेता सभी बच्चों को ₹100-100 देकर उनका मनोबल बढ़ाया।
न्याय पंचायत प्रभारी प्रमोद कुमार व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता यादव जी ने सभी बच्चों को बच्चों को व तराशने वाले गुरुजनों को शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ मुख्य अतिथि जी श्री कसाना को मुख्य अतिथि का निमंत्रण स्वीकार करने व विद्यालय में आने के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर ईश्वरी प्रसाद शर्मा, अशोक शर्मा गजन भाटी, रामगोपाल इंद्रजीत ,मनीषा मथुरिया,ज्योति सैनी, स्वेता पाल,कुसुम ,आराधना ,ज्यति, सुमन ,किरण शर्मा, कनिका, इंद्रजीत, विमला सिंह आदि अध्यापक उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद के द्वारा दी गई है।
मेट्रो युग हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380