पारदी गैंग के 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश - गौतमबुद्ध नगर :
पारदी गैंग के 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार, कई चोरी की घटनाओं का अनावरण 
दिनॉक 19.9.19 को मुखबिर खास की सूचना पर पर एफएनजी सडक पर समय करीब 2215 बजे थाना सैक्टर-49 नोएडा एवं स्टार-1 टीम की संयुक्त कार्यवाही में बाद मुठभेड दो बदमाश 1-नरेन्द्र पारदी पुत्र श्रीकृष्ण पारदी, निवासी हडृडी मील थाना कोतवाली जनपद गुना (म0प्र0) 2-राजेश एर्फ राजू उर्फ मनीष पारदी पुत्र सुरेश उर्फ सेवा उर्फ मोहन पारदी निवासी कमलपुर, शनिदेवगॉव, औरंगाबाद, महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया। दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये, जिनको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है एवं दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। घायल बदमाशों के कब्जे से 02 अदद तमंचे नाजायज 315 बोर मय 04 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस एवं चोरी का एक आटो एवं चोरी करने के उपकरण बरामद हुए है। जिसके सम्बन्ध में थाना सैक्टर-49 नोएडा पर मु0अ0सं0 1090/19 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) व 1091/19 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट व 1092/19 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किये गये है। 
अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। दिनांक 11/12.09.2019 की रात्रि में पारदी गैंग के चार सदस्य थाना सैक्टर-49 नोएडा पुलिस से हुई मुठभेड के बाद गिरफ्तार किये गये थे। उपरोक्त दोनो अभियुक्त नरेन्द्र व राजेश भी इसी गैंग के सदस्य है। इनका काम फेरी लगाकर चोरी के लिये मकानों को चिन्हित करना और चिन्हित करने के बाद उन मकानों में योजनाबद्व तरीके से चोरी करना है। घायल बदमाश थाना सैक्टर-49,  थाना-फेस-3 एवं जनपद हापुड के मुकदमो में वांछित चल रहे हैं। अभियुक्त पूर्व में मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र में भी गिरफ्तार हो चुके हैं। जिनके आपराघिक इतिहास के विषय में जानकारी की जा रही है। 
उपरोक्त दोनो अभियुक्तो की गिरफ्तारी पर जनपद गौतमबुद्धनगर से प्रत्येक पर 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित है।


गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-नरेन्द्र पारदी पुत्र श्रीकृष्ण पारदी, निवासी हडृडी मील थाना कोतवाली जनपद गुना (म0प्र0)।
2-राजेश उर्फ राजू उर्फ मनीष पारदी पुत्र सुरेश उर्फ सेवा उर्फ मोहन पारदी निवासी कमलपुर, शनिदेवगॉव, औरंगाबाद, महाराष्ट्र पूर्व नि0 खेजडा चक थाना धरनवादा जिला गुना मध्यप्रदेश।


बरामदगीः-
1- 02 अदद तमंचे नाजायज 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 
2- चोरी का एक आटो नं0 डीएल 1आर यू 4991
3- चोरी करने के उपकरण (बडे पेचकस, लोहा प्लास, दरवाजा तोडने का सिकंजा)


अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
1-मु.अ.सं.1090/19 धारा 307 भा.द.वि, थाना सेक्टर 49, गौतमबुद्धनगर।
2-मु.अ.सं.1091/19 धारा 3/25/27 शस्त्र अधि. थाना सेक्टर 49, गौतमबुद्धनगर। 
3-मु.अ.सं.1092/19 धारा 3/25/27 शस्त्र अधि. थाना सेक्टर 49, गौतमबुद्धनगर।
4-मु.अ.सं.430/19 धारा 380 भा.द.वि, थाना सेक्टर 49, गौतमबुद्धनगर।
5-मु.अ.सं.874/19 धारा 457, 380, 511 भा.द.वि, थाना सेक्टर 49, गौतमबुद्धनगर ।
6-मु.अ.सं.865/19 धारा 457, 380 भा.द.वि, थाना सेक्टर 49, गौतमबुद्धनगर।
7-मु.अ.सं.932/19 धारा 457, 380 भा.द.वि, थाना सेक्टर 49, गौतमबुद्धनगर।
8-मु.अ.सं.973/19 धारा 457, 380 भा.द.वि, थाना फेस 3, गौतमबुद्धनगर ।
9-मु.अ.सं.1010/19 धारा 457, 380 भा.द.वि, थाना फेस 3, गौतमबुद्धनगर ।
10-मु.अ.सं.243/19 धारा 457, 380 भा.द.वि, थाना गढ जिला हापुड।
11-मु.अ.सं.283/19 धारा 457, 380 भा.द.वि, थाना गढ जिला हापुड। 
12-मु.अ.सं.1060/19 धारा 307 भा.द.वि, थाना सेक्टर 49, गौतमबुद्धनगर। 
13-मु.अ.सं. 730/17 धारा 379/411 भा.द.वि. थाना खोडा गाजियाबाद।


मेट्रोयुग हिंदी मासिक
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380