नोएडा, उत्तरप्रदेश, दिनांक-04.09.2019 को समय 23.00 बजे थाना सैक्टर-58, नोएडा पुलिस द्वारा पांच शातिर वाहन चोर/मोबाईल लुटेरो को छोटा डी पार्क सैक्टर-62 के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी की 10 अदद मोटर साईकिले व 18 अदद मोबाईल फोन, एक मास्टर चाबी मोटरसाईकिल की, 2000 रूपये नगद व अवैध शस्त्र बरामद किये गये है। अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर/मोबाइल लूटेरे है। अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग एनसीआर क्षेत्र में मास्टर चाबी से मो0सा0 का लॉक तोडकर मो0सा0 की चोरी करते है और उन गाडियो को सैक्टर-62, नोएडा में झाडियो में छिपाकर रखते है व ग्राहको की तलाश कर सस्ते दामो पर मो0सा0 व इसके पार्ट पुर्ज भी बेच देते है। इनके निशादेही पर चोरी की 8 मो0सा0 व एक स्कूटी बरामद की गयी हैं। इनके कब्जे से चोरी/लूट के 18 मोबाईल फोन बरामद हुये।
गिरफतार अभियुक्तो का नाम व पतेः- 1. 2. 3. 4. 5. फूलचन्द पुत्र महेन्द्र चौहान निवासी ग्राम तिगरी वन्दना इंकलेव पीपलके पेड के पास थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर (शिक्षा 9वी पास) रिंकू शर्मा उर्फ रॉकी पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम भाईपुर थाना खुर्जा देहात जिला बुलन्दशहर (शिक्षा 10वी पास) रवि कुमार उर्फ कल्लू पुत्र राजाराम यादव निवासी ग्राम तिगरी वन्दना इंकलेव पीपलके पेड के पास थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर (शिक्षा अनपढ) अमित पाण्डेय पुत्र दुर्गाशंकर पाण्डेय नि0 बी-35, श्रजन विहार आदित्य मॉल के सामने न्याय खण्ड इन्दिरापुरम गा0बाद (शिक्षा 12वी पास) सौरव शर्मा पुत्र विजेन्द्र शर्मा नि0 39 जीआर कोनवेन्ट स्कूल न्याय खण्ड इन्दिरापुरम गा0बाद (शिक्षा 12वी पास)