पालोथिन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया

उत्तरप्रदेश- गौतम बुद्ध नगर ◽ एसडीएम और नायब तहसीलदार जेवर ने जेवर कस्बे मे चलाया पालोथिन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान 


 गौतमबुद्दनगर जिले के जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी जेवर गुजां सिंह और नायब तहसीलदार जेवर अखिलेश कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को जेवर कस्बे मे पालोथिन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने पोलोथिन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाते हुए बड़ी कार्यवाही की गयी। अधिकारियों को इस अभियान के दौरान जयप्रकाश पुत्र बाबूलाल, उमेश पुत्र सुरेश, रिंकू पुत्र कन्हैयालाल, उदय जैन पुत्र विजय कुमार, संजय गोयल पुत्र जयप्रकाश गोयल निवासी जेवर गौतमबुद्धनगर व अन्य दुकानदारों के यहां से 56.200 किलोग्राम प्लास्टिक की थैलियां, प्लास्टिक के बर्तन और कुछ थर्माकोल जब्त किया गया है। दुकानदारों पर अधिकारियों द्वारा 1लाख 36000 रुपये का जुर्माना किया गया। इस अभियान से जेवर मार्केट मे हड़कम्प मच गया। नायब तहसीलदार जेवर अखिलेश कुमार ने बताया कि पालोथिन बैग का प्रयोग स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक है। आगे भी पोलोथिन मुक्त कराने के लिए इस तरह के अभियान संचालित होते रहेंगे। पोलोथिन बैगों की वजह से सड़कों पर गंदगी के ढेर लग जाते है। अगर कोई दुकानदार बैग का इस्तेमाल करते हुये पाया गया तो उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इस अभियान मे अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जेवर दिनेश शुक्ला के अलावा जेवर थाने के एसएसआई फिरोज खान अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।


मेट्रोयुग हिंदी मासिक
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380