ऑफलाइन और ऑनलाइन भी हो सकता है मतदाता सत्यापन

उत्तरप्रदेश - गौतम बुद्ध नगर ◽


डीएम बीएन सिंह का जनपद के समस्त मतदाताओं से आह्वान◽ संचालित हो रहे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का उठाएं भरपूर लाभ◽ अपने बीएलओ को करें सहयोग, घर बैठे अपने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर स्वयं भी कर सकते हैं अपने मत का सत्यापन


जिलाधिकारी बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के विशेष पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत सितंबर माह में मतदाता सत्यापन का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत बीएलओ के द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मतदाता सत्यापन का कार्य किया जा रहा है और डोर टू डोर जाकर बीएलओ मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी ने समस्त मतदाताओं का आह्वान किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद के सभी मतदाता अपने-अपने बीएलओ का सहयोग करें। जिलाधिकारी ने यह भी आह्वान किया है कि मतदाता गण स्वयं भी अपने मोबाइल पर संबंधित ऐप को डाउनलोड करते हुए अपने वोट का सत्यापन कर सकते हैं। इस संबंध में आवश्यक जानकारी जनसामान्य तक भेजी जा रही है, जिसका अवलोकन करते हुए अपने वोट का सत्यापन किया जा सकता है। 


मेट्रोयुग हिंदी मासिक
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380