नवरात्रों एवं आगामी त्योहारों को लेकर कई स्थानों पर खाद्य पदार्थों के लिए गए नमूने

उत्तरप्रदेश गौतम बुद्ध नगर◽ डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी एक्शन में◽◽◽◽◽ नवरात्रों एवं आगामी त्योहारों को लेकर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान◽◽ जेवर मार्केट में खलबली सड़े गले फल फिकवाने की, की गई कार्यवाही, कई स्थानों पर खाद्य पदार्थों के लिए गए नमूने◽ शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी गौतम बुध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद में जनमानस को नवरात्र के अवसर पर शुद्ध व्रत का खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद में दिनांक 27 से अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में एसके सिंह एवं आरपी गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जेवर में स्थित प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर सिंघाड़े का आटा का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया। साथ ही फल विक्रेताओं को सड़े गले व कटे फल ना रखते हेतु भी चेक किया गया तथा लगभग 10 किलो फल को नष्ट कराया गया। टीम की छापेमारी के कारण  विक्रेताओं में खलबली मच गई तथा उनके द्वारा बाजार को बंद करा दिया गया। इसके अतिरिक्त राकेश कुमार, रामनरेश एवं श्वेता की टीम द्वारा दादरी से प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर आर एल किराना स्टोर से कूटू का नमूना तथा फ्यूचर रिटेल से कूटू का आटा और चिप्स का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला लखनऊ को प्रेषित किया गया। नवरात्र के पर्व पर शुद्ध खाद्य पदार्थों की उपलब्धता बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर निरंतर अभियान चलाया जाता रहेगा। यह जानकारी जिला अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा दी गई है।


मेट्रो युग हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380