मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ उठाने के लिए करें आवेदन

उत्तरप्रदेश- गौतम बुद्ध नगर


मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ उठाने के लिए करें आवेदन।


गौतमबुद्धनगर 23 सितंबर, 2019


   जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा कन्याभ्रूण हत्या को रोकने, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करने, बालिकाओं के स्वास्थ व शिक्षा को प्रोत्साहन देने, बाल विवाह रोकने एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किया गया है। उक्त योजना छः चरणों में लागू की गयी है, इसमें बालिका के जन्म होने पर 2 हजार रूपये, बालिका के एक वर्ष के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त 1 हजार रूपये,  कक्षा प्रथम में प्रवेश के उपरान्त 2 हजार रूपये, बालिका के कक्षा छः में प्रवेश उपरान्त 2 हजार रूपये,  कक्षा नौ में प्रवेश के उपरान्त 3 हजार रूपये तथा बालिका के कक्षा 12 वी उत्तीर्ण करके स्नात्तक/डिग्री या दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश करने पर 5 हजार रूपये एक मुश्त प्रदान किये जायेंगे। लाभार्थी को योजना के तहत देय धनराशि पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से उनके बैंक खाते सी0बी0एस0 में हस्तांतरित की जायेगी। उक्त योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन पत्र आॅनलाइन एवं आॅफलाइन भरा जा सकता है। आॅफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी/उप जिलाधिकारी/ जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय में जमा किया जा सकता है तथा आॅनलाइन आवेदन के लिए mksy.up.govt.in पोर्टल पर जाकर कर सकते है। योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय पुराना कोर्ट प्रथम तल, फेस-2 नोएडा से सम्पर्क करके प्राप्त कर सकते है।


मेट्रोयुग हिंदी मासिक
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380


Popular posts
कोरोना वारियर्स के सम्मान में हैलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा
Image
सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया (एसटीपीआई) केन्‍द्रों से संचालित आईटी कंपनियों को किराये में 4 महीने की छूट
Image
रिलायंस फूड प्रोसेसिंग कंपनी में लगी भीषण आग, फसें 7 व्यक्तियों को सुरक्षित दूसरी इमारत में किया गया रेस्क्यू
Image
फेसबुक के जरिए हो रहे इस फ्राॅड से रहें सावधान : उत्तराखंड पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Image
आगामी 23 दिसंबर को थाना साइट 5 ग्रेटर नोएडा में वाहनों की होगी नीलामी
Image