उत्तरप्रदेश गौतमबुद्ध नगर :
मुख्य विकास अधिकारी ने ली मिशन अन्त्योदय योजना के तहत गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक। अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
गौतमबुद्धनगर, 26 सितम्बर 2019
जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह के निर्देशों के अनुपालन में आज कलैक्ट्रेट के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा मिशन अन्त्योदय योजना के तहत गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति/जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये, अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि समस्त विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने अपने कार्यक्रमों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए मिशन अन्त्योदय योजना के तहत सचालित कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने की कार्रवाई करें, ताकि सरकार की मनसा का लाभ जनता को प्राप्त हो सके।
उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी के द्वारा अपनी अपनी योजनाओं की जानकारी आसानी एवं सरलता के साथ आमजन जान सके, इस प्रकार तैयार करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार करायें ताकि आमजन सरकार की योजनाओं का आसानी के साथ लाभ उठा सकें। उन्होंने बैठक की समीक्षा करते हुये कहा कि समस्त सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा ग्रामो का सर्वे अभियान चलाकर करते हुये मिशन अन्त्योदय योजना से वंचित पात्र लाभार्थियों को संचालित योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जायें और 2 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक गाॅवों में 2-2 खुली बैठको का आयोजन कराया जायेंगा जिसमें प्रत्येक विभाग उपस्थित होकर अपनी अपनी योजनाओं से आमजन को अवगत करायेंगे ताकि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुॅच सकें। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों के हितार्थ सरकार की जो योजनाएं चल रही हैं उनका लाभ पूर्ण पारदर्शिता के साथ किसानों को पहुंचाया जाए तथा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के संबंध में सरकार की डीबीटी योजना, बीज एवं उर्वरक उपलब्ध कराना तथा मृदा परीक्षण के आधार पर किसानों के द्वारा अपने खेतों में उर्वरक का प्रयोग, वर्मी कंपोस्ट आदि का लाभ किसानों को पहुंचाते हुए उनकी आय दोगुनी करने की कार्यवाही अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाए, ताकि सरकार की मनसा का लाभ किसानों को प्राप्त हो सके तथा अन्य सम्बन्धित समस्त विभागीय अधिकारियांे को निर्देश दिये कि सभी के द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों को आमजन तक पहुॅचाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जायंे और ठोस कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जायें, ताकि प्रदेश सरकार की जो स्पष्ट मंशा है, उसको पूर्ण किया जा सकें।
श्री सिंह ने योजनाओं/कार्यक्रमों का जन-जन तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारियों के द्वारा जब भी ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण किया जाए उनके द्वारा अपने विभाग के कार्यक्रमों के साथ-साथ अन्य विभाग के कार्यक्रमों की जांच करते हुए संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसी विभाग के कार्यों में कमी पाए जाने पर उन्हें ठीक कराया जा सके और सरकार के मिशन अन्त्योदय योजना के संचालित कार्यक्रमों का लाभ ग्रामीण जनता को और अधिक प्राप्त हो सके। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला विकास अधिकारी अनवर शेख, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुन्द प्रसाद, खण्ड विकास अधिकारी दादरी नेहा सिंह तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति/जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति के पदाधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मेट्रो युग हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380