मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज दादरी में  विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

उत्तरप्रदेश गौतम बुद्ध नगर◽  विगत दिवस 25.09.2019 को मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज दादरी में  विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन।◽ जनपद न्यायाधीश श्री विशेष शर्मा के निर्देशन में मिहिर भोज बालिका इंटर कालेज दादरी मे  विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर की सचिव/सिविल जज सिनियर डिवीजन श्रीमती मिनाक्षी सिन्हा द्वारा किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में निःशुल्क कानूनी सलाह के बारे में जानकारी देते हुए सचिव द्वारा बताया गया कि वर्तमान में न्याय सभी के लिए उपलब्ध है। न्याय पाने का सभी को समान अधिकार है। यदि कोई गरीब व्यक्ति अपना मामला न्यायालय में पेश करना चाहता है अथवा उसका कोई प्रकरण न्यायालय में लम्बित है तो उस गरीब व्यक्ति को न्याय दिलाने में रुकावट नही होगी। विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित छात्रों को मौलिक अधिकार, शिक्षा का अधिकार, सामाजिक ज्ञान एवं गुड टच बैड टच आदि विषयों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार दादरी सीमा सिंह तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता फिरोज खान एवं पराविधिक स्वयंसेवक बाल किशन नागर, राजवीर सिंह, हरेंद्र के अतिरिक्त कॉलेज के अध्यापक एवं अध्यापकों सहित अधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित रही। यह जानकारी मिनाक्षी सिन्हा  सचिव                   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद गौतमबुद्वनगर के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में न्याय सुलभ कराने के उद्देश्य से आगे भी इसी प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 


मेट्रो युग हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380