गौतम बुध नगर◽उत्तरप्रदेश◽ जेवर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना को लेकर आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से कॉलोनी काटकर जनसामान्य को भ्रमित एवं धोखाधड़ी करते हुए प्लाट बिक्री करने का संज्ञान आने पर जिला मजिस्ट्रेट ने जनसामान्य से इस संबंध में अपील की है कि ऐसी अवैध कॉलोनियों में कोई भी व्यक्ति प्लॉट की खरीदारी न करें जो कि यमुना विकास प्राधिकरण से अधिकृत नहीं है।◽◽