उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा : ग्रेनो के साइड फ़ोर स्थित रामलीला मंचन के लिए तैयार होता मंच।
तीन मंज़िल मंच पर होगा लीला का मंचन रामलीला मंच से पॉलिथीन मुक्त का संदेश देते नज़र आएंगे पुरुषोत्तम राम।
पहली बार दशहरे के एक दिन बाद होगा भरत मिलाप श्री रामलीला कमेटी समिति बाँटेगी एक हज़ार झोले।
ग्रेनो में रामलीला मंच से फैलेगा स्वच्छता का संदेश।
गांधी जयंती के मौक़े पर श्री रामलीला कमेटी की ओर से एक हज़ार कपड़े के थैले वितरित किए जाएंगे श्री रामलीला कमेटी के द्वारा।
लीला का मंचन 29 सितंबर से 9 अक्टूबर तक होगा आप सभी सहपरिवार आमंत्रित हैं।
समिति के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह, महासचिव विजेंदर सिंह आर्य, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, संयुक्त सचिव सौरभ बंसल, सचिव मुकेश शर्मा,
उपाध्यक्ष
ओम प्रकाश गुप्ता, धरमपाल भाटी, विनोद कसाना, महेन्द्र पाल सिंह, कुलदीप शर्मा,
मंत्री
के के शर्मा,कमल सिंह आर्य,मनोज यादव,मुकुल गोयल,
संगठन मंत्री
श्रीचंद हवलदार, हरेन्द्र भाटी, अमित गोयल, राकेश सिंघल,
प्रचार मंत्री
श्याम बीर भाटी,अजय रामपुर
सुभाष चंदेल उर्फ़ चाचा हिंदुस्तानी, जतन सिंह भाटी, अरुण गुप्ता, योगेश भाटी।
क़ानूनी सलाहकार
राजकुमार भाटी,संजय सिंह, विनोद राठी।
मेट्रोयुग हिंदी मासिक
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380