गाड़ी में बैठा कर लूटने वाले 3 लुटेरे गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश - गौतमबुद्ध नगर - थाना सैक्टर 39: 
दिनांक 22.09.19 थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा 03 शातिर लुटेरे जो अपनी गाडी मे यात्रियो को बैठाकर असलाहो से लैस होकर डरा धमकाकर उनसे नगदी व एटीएम से कैश व क्रेडिट कार्ड से शाँपिग करने वाला अन्तर्राज्यीय  गिरोह  गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त दो कार व लूटे गये 04 मोबाइल फोन व 85000 रू0 नगद व क्रेडिट कार्ड से शाँपिग की करीब 3,17,000 रू0 का सामान व एक तमंचा 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो चाकू बरामद ।


घटनाओ का संक्षिप्त विवरण-
1- दिनाँक 13/9/2019 को वादी श्री प्रेमशंकर श्रीवास्तव को महामाया फ्लाई ओवर के पास से रात्रि करीब 8 बजे एक गाडी ए-स्टार मे बैठाकर उसको चाकू के बल पर डरा धमकाकर एटीएम से करीब 61500 रू0 व क्रेडिट कार्ड से करीब 3,17,000 रू0 की डीएलएफ माॅल के टाॅमी हिलफिगर शोरूम व रिलायन्स शोरूम से शोपिग कर सैक्टर 49 नोएडा के चैराहे के पास सुनसान स्थान पर गाडी से नीचे फेक दिया । जिसके सम्बन्ध मे थाना सैक्टर 39 नोएडा पर दिनाँक 14-9-2019 को मु0अ0स0 1007/19 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया ।
अपराध करने का तरीका- गिरफ्तार अभियुक्तगण पहले से गाडी मे 03 अथवा 04 लोग सवार रहते है और  जनता के एक व्यक्ति को सवारी के रूप मे बैठाकर अलग -अलग गाडीयो मे तमंचे व चाकू के बल पर डरा धमकाकर उससे उसका सामान ,मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड आदि लूटकर एटीएम कार्ड का पिन पूछकर उससे पैसे निकालते है व क्रेडिट कार्ड से माॅल/दुकानो पर जाकर सामान की खरीददारी करते है ।
पुलिस द्वारी की गयी कार्यवाही
कल दिनाँक 21-9-2019 को थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा गस्त/चैकिंग के दौरान सैक्टर 37 के पास मैट्रो लाईन सैक्टर 44 नोएडा के पास से 03 शातिर लुटेरे जो अपनी गाडी मे यात्रियो को बैठाकर असलाहो से लैस होकर डरा धमकाकर उनसे नगदी व एटीएम से कैश व क्रेडिट कार्ड से शोपिग करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह है गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक कार होण्डा सिटी व लूटे गये 04 मोबाइल फोन व 85000 रू0 नगद व एक तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 अदद चाकू बरामद हुये व इनकी निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त एक कार ए-स्टार व क्रेडिट कार्ड से शोपिग का करीब 3,17000 रू0 का सामान बरामद किया गया । तीनो अभियुक्तो से थाना सैक्टर 39 पर पंजीकृत मु0अ0स0 723/19 धारा 394 भादवि व मु0अ0स0 1007/19 धारा 392 भादवि व मु0अ0स0 1034/19 धारा 392 भादवि का माल बरामद हुआ है। इनके द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर , गाजियाबाद व दिल्ली एनसीआर मे इस तरह की कई अन्य घटनाओ का इकबाल किया गया है । 
अभियुक्तगणो का संक्षिप्त विवरण-
1-डेविड शर्मा पुत्र प्रेम शर्मा नि0 म0न0 सी -103 गली न0-3 फेस-2 शिव बिहार करावलनगर थाना करावलनगर दिल्ली । ( उम्र 23 वर्ष , शिक्षा-12वी, )
2-मौ0 सादिक पुत्र मै0 अफजाल नि0 आजमगढ उर्फ रतनगढ थाना सिवाला कला जिला बिजनौर हाल पता यमुना डेरी पंजाब नेशनल बैक के पास गली न0-2 सतबीर का मकान करावलनगर थाना करावल नगर दिल्ली । ( उम्र 22 वर्ष , शिक्षा - बीएससी)
3- राशिद पुत्र शमशाद नि0 आजमगढ उर्फ रतनगढ थाना सिवाला कला जिला बिजनौर हाल पता यमुना डेरी पंजाब नेशनल बैक के पास गली न0-2 सतबीर का मकान करावलनगर थाना करावल नगर दिल्ली । ( उम्र 22 वर्ष , शिक्षा- बी-फार्मा तृतीय वर्ष )
आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0 723/19 धारा 394/411 भादवि थाना सैक्टर 39 नोएडा ।
2-मु0अ0स0 1034/19 धारा 392/411 भादवि थाना सैक्टर 39 नोएडा ।
3-मु0अ0स0 1007/19 धारा 392/411 भादवि थाना सैक्टर 39 नोएडा ।
4-मु0अ0स0 1040/19 धारा 4/25 ए एक्ट थाना सैक्टर 39 नोएडा ।
5-मु0अ0स0 1041/19 धारा 414 भादवि थाना सैक्टर 39 नोएडा ।
बरामदगी का विवरण-
1-लूटी हुयी नगदी  60000 रू0  (सम्बन्धित मु0अ0स0 1007/19 धारा 392/411 भादवि) 
2- लूटे गये सामान को बेचकर कुल 25000 रू0 (सम्ब0 मु0अ0स0 1034/19 धारा 392/411 भादवि) 
3-लूट का एक मोबाइल (सम्ब0 अ0स0 723/19 धारा 394/411 भादवि) 
4-भिन्न-2 स्थानो से लूटे गये 03 अदद मोबाइल फोन अलग-2 कम्पनियो के 
5-एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस ।
6-दो अदद चाकू नाजायज ।
7-क्रेडिट कार्ड से शोपिग किये गये 03 जोडी जूते, दो जोडी चप्पल, 03 घडी, एक लेडीज ड्रेस, 18 शर्ट, एक टीशर्ट, दो अन्डरवियर , 11 पेन्ट (जीन्स व ट्राउजर), दो चश्मे सभी सामान हिलफिगर मार्का कीमती करीब  3,17,000 रू0 । 


मेट्रोयुग हिंदी मासिक
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380