उत्तरप्रदेश - गौतम बुद्ध नगर◽ डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर एसडीएम दादरी की राजस्व वसूली में बड़ी कार्यवाही दो कंपनी से 1 करोड़ 13 लाख रूपये से अधिक राजस्व वसूली की गई सुनिश्चित ◽
गौतमबुद्दनगर जिले के जिलाधिकारी बी एन सिंह के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय व तहसीलदार दादरी विनय प्रताप सिंह भदौरिया द्वारा राजस्व वसूली को बढ़ाने के क्रम में आज एक बड़ी कार्यवाही की गयी है। दित्या सॉफ़्ट से दूरसंचार बकाए का रुपय 60,65,000/- व लोजिक डिवेलपर से रेरा के बकाए के सापेक्ष रुपय 53,00,000/- वसूला गया ।तहसीलदार न्यायिक दुर्गेश सिंह द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि राजस्व वसूली के संदर्भ में नियमित रूप से अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने तहसील के समस्त बकायेदारों को सचेत करते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है कि उनके द्वारा अपनी बकाए की धनराशि तहसील में जमा कराना सुनिश्चित किया जाए अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध भी इसी प्रकार की सख्त कार्यवाही की जाएगी।
मेट्रोयुग हिंदी मासिक
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380