डेंगू निवारण के लिए मैक्स हाॅस्पिटल द्वारा चलाया जा रहा है जनजागरूकता अभियान

उत्तराखंड-देहरादून: 24-09-20 : डेंगू रोकथाम के लिए जनपद स्तर पर स्वास्थ्य, राजस्व, स्वयंसेवी संगठन, पुलिस द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आज जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में मैक्स हाॅस्पिटल की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है। डेंगू निवारण के लिए मैक्स हाॅस्पिटल द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सी रविशंकर ने किया।
इस अवसर पर मैक्स अस्पताल की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा डेंगू का समूल नाश करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत् आम जनमानस को डेंगू रोग के लक्षणों एवं डेंगू रोग के रोकथाम के लिए गली, मौहल्लों, सार्वजनिक स्थलों एवं स्लम एरिया में जनजागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में डेंगू के लक्षण एवं बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत् दवा का वितरण एवं फाॅगिंग का प्रयोग किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि डेंगू के खिलाफ जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अलावा शिक्षा व अन्य स्वयंसेवी संस्थायें अभियान चला रही हैं, इस कड़ी में मैक्स अस्पताल द्वारा डेंगू निवारण के लिए अपना सहयोग दिये जाने पर आभार व्यक्त किया। उद्घाटन के अवसर पर मैक्स अस्पताल के चिकित्सक, डायटिंग पर्सन एवं अन्य कार्मिक उपस्थित थे।


मेट्रोयुग हिंदी मासिक
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380