उत्तरप्रदेश गौतम बुध नगर ◽ जेवर एयरपोर्ट के लिए 82 हेक्टेयर भूमि और अधिग्रहित कर प्रशासन ने यमुना प्राधिकरण को सौंपी
जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशानुसार गौतमबुद्धनगर के प्रशासनिक अधिकारीयों ने अन्तरराष्ट्रीय ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जेवर के लिए शनिवार को ग्राम दयानतपुर मे एडीएम भूमि अध्याप्ति बलराम सिंह, प्रभारी जेवर एयरपोर्ट डिप्टी कलेक्टर अभय कुमार सिंह, यमुना ओथरिटी के ओएसडी नवनीत कुमार गोयल, जीत सिंह तहसीलदार, राकेश जयंत तहसीलदार जेवर, नायब तहसीलदार जेवर अखिलेश कुमार, नायब तहसीलदार राजेश कुमार प्राधिकरण की मौजूदगी मे 82 हेक्टेयर जमीन की (बारहवीं किस्त) किसानों से अधिग्रहित की गयी, जिसको तत्काल ही यमुना प्राधिकरण को कब्जा दिलाकर उसे हस्तांतरित कर दिया है। प्रशासन के द्वारा सिर्फ उन किसानों की जमीन को ही अधिग्रहित किया जा रहा है जिन किसानों ने अपनी जमीन का प्रतिकर ले लिया है। गौरतलब है कि एयरपोर्ट के लिए 1334 हेक्टेयर भूमि लेनी है, जिसमे 1239 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है,जिसमें से प्रशासन द्वारा आज तक 923 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित कर यीडा को सौंपी जा चुकी है,जो कि अधिग्रहण होने वाली भूमि का 75% हिस्सा है। 1239 हेक्टेयर भूमि मे से 77% यानि 950 हेक्टेयर भूमि का मुआवजा वितरण हो चुका है, जिसके तहत आज ग्राम दयानतपुर मे 82 हेक्टेयर भूमि किसानों से अधिग्रहित कर यमुना प्राधिकरण को सौंप दी गयी है। जेवर एयरपोर्ट प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अभय कुमार सिंह ने बताया कि 6 अगस्त को ग्राम रन्हेरा मे प्रशासन ने 80 हेक्टेयर और 16 अगस्त को ग्राम पारोही में 45 हेक्टेयर, 19 अगस्त को ग्राम किशोरपुर मे 78 हेक्टेयर, 21 अगस्त को ग्राम रोही मे 225 हेक्टेयर और बनवारीबांस मे 4.5 हेक्टेयर कुल 229.5 हेक्टेयर, 23 अगस्त को ग्राम दयानतपुर मे 125 हेक्टेयर,2 सितंबर को ग्राम किशोरपुर मे 22.28 हेक्टेयर और रन्हेरा मे 13.64 हेक्टेयर कुल 35.92 हेक्टेयर भूमि, 3 सितंबर को ग्राम पारोही मे 30 हेक्टेयर, 5 सितंबर को ग्राम रोही मे 81.5 हेक्टेयर और ग्राम बनवारीबांस मे 1.5 कुल 83 हेक्टेयर भूमि,6 सितम्बर को ग्राम दयानतपुर मे 38 हेक्टेयर, 24 सितम्बर को ग्राम किशोरपुर मे 31.28 हेक्टेयर और ग्राम रन्हेरा मे 7.72 हेक्टेयर कुल 39 हेक्टेयर, 26 सितंबर को ग्राम रोही मे 41.50 हेक्टेयर और ग्राम पारोही मे 15.46 हेक्टेयर कुल 59.96 हेक्टेयर भूमि किसानों से अधिग्रहित कर यमुना प्राधिकरण को सौंपी जा चुकी है। अब तक 6 ग्राम दयानतपुर मे 245 हेक्टेयर, ग्राम रोही मे 348 हेक्टेयर, ग्राम पारोही मे 90.46 हेक्टेयर, ग्राम रन्हेरा मे 101.36 हेक्टेयर,ग्राम किशोरपुर मे 131.56 हेक्टेयर, ग्राम बनवारीबांस मे 6 हेक्टेयर कुल 923 हेक्टेयर जमीन किसानों से अधिग्रहित की जा चुकी है।
मेट्रो युग हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380