यातायात को सुदृढ़ करने के लिए 10 कैमरा टीम 8 जुलाई से होंगी तैनात

https://www.facebook.com/2056692887956094/posts/2157381391220576/


गौतम बुद्ध नगर◽◽◽जिलाधिकारी बीएन सिंह की प्रेस वार्ता, जिला अधिकारी का बड़ा निर्णय, जनपद के 751 गैंगस्टर की संपत्ति अटैच करने के संदर्भ में उत्तर प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को भेजा गया पत्र, यदि संबंधित गैंगस्टर की किसी भी जनपद में चल अचल संपत्ति हो अटैच करने के लिए किया गया अनुरोध, मांगी गई सूचना, इसी प्रकार जनपद के यातायात को सुदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन का नया निर्णय, 10 कैमरा टीम यातायात नियमों को उल्लंघन करने के लिए 8 जुलाई से करेंगी कार्यवाही, संबंधित टीम गोपनीय तरीके से विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों एवं वाहनों का वीडियो करेंगे तैयार, जिसके आधार पर शमन शुल्क लगाने की जिला प्रशासन करेगा कार्यवाही, इसी प्रकार जनपद में पर्यावरण बनाए रखने के उद्देश्य से प्रदूषण करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के संदर्भ में जिला प्रशासन द्वारा एक टीम की गई तैयार, जिसके द्वारा प्रदूषण करने वालों की वीडियो एवं अन्य जानकारी के आधार पर की जाएगी कार्रवाई, 8 जुलाई के बाद जनपद गौतम बुध नगर में सभी वाहन चालक यातायात नियमों का करें पालन, अन्यथा की स्थिति में उन्हें दंड का बनना पड़ेगा भागी।


https://www.mediafire.com/file/9m1nr3hmspuw3mx/IMG_0002.pdf/file


https://www.mediafire.com/file/5wqgsz5wm2oo4i7/New_Doc_2019-06-27_22.07.31.pdf/file