गौतमबुद्धनगर उत्तरप्रदेश
*कु0 मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर गौतमबुद्धनगर प्राचार्या प्रो0(डा0) दिव्या नाथ ने जानकारी देते हुये बताया कि कु0 मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में यूनिर्वसिटी ग्राण्ट्स कमीशन के अधीन व चैधरी चरण सिंह यूनिर्वसिटी के माध्यम से दो नये बी0वाॅक कोर्स आरम्भ किये गये है, जिसके लिए यूनिर्वसिटी/महाविद्यालय की वेबसाइट www.ccsuweb.in या http://kmgcbadalpur.org पर 25 मई, 2019 से पंजीकरण प्रारम्भ हो गये है। अतः इच्छुक युवक/युवती उक्त वेबसाइट पर जाकर अपना आॅनलाइन आवेदन कर सकते है।*
*उन्होने उक्त कोर्स के पात्रता के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि बी0वाॅक कोर्स में आवेदन करने लिए वोकेशनल, बायलोजी, लाइफ सांइस, मेडिकल तथा वोकेशनल से सम्बन्धित विषयों से इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त कोर्स के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 100 रूपये तथा एडमिशन शुल्क 6500 रूपये यूनिफोर्म सहित होगा तथा आवेदक का चयन इण्टरमीडिएट मेरिट और साक्षरता के आधार पर किया जायेंगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उक्त कोर्स के लिए दिल्ली एनसीआर में सामान्यतः 1 से 1.5 लाख रूपये वार्षिक शुल्क लिया जाता है, जबकि उक्त महाविद्यालय मंे स्नातक बी0वाॅक0 कोर्स का शुल्क मात्र 6500 रूपये वार्षिक है।