जनपद के 61 वें जिलाधिकारी के रूप में 2009 बैच के आई.ए.एस अधिकारी श्री सी रविशंकर द्वारा आज पूर्वान्ह में अपने पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जिलाधिकारी सी रविशंकर इससे पूर्व अपर सचिव उत्तराखण्ड सचिवालय के अलावा संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत, लैंसीडाउन, कोटद्वार के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा एवं चमोली के उपरान्त जिलाधिकारी उत्तरकाशी एवं पिथौरागढ के पद पर भी कार्यरत रहे हैं। नवआंगतुक जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कलेक्टरेट परिसर में जिलाधिकारी के रूप में तथा कोषागार के डबल लाॅक का कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है।
देहरादून- जनपद के 61 वें जिलाधिकारी के रूप में 2009 बैच के आई.ए.एस अधिकारी श्री सी रविशंकर ने पद का कार्यभार ग्रहण किया