अन्तराष्ट्रीय_योग_दिवस के अवसर पर प्रमुख्यमंत्री समेत कई अन्य मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों, शासन के उच्चाधिकारी समेत आम जनता द्वारा योगाभ्यास योग साधकों की उपस्थिति में किया जायेगा।

देहरादून- स्थानीय पवेलियन ग्राउण्ड में  21 जून को #अन्तराष्ट्रीय_योग_दिवस के अवसर पर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री समेत कई अन्य मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों, शासन के उच्चाधिकारी समेत आम जनता द्वारा योगाभ्यास योग साधकों की उपस्थिति में किया जायेगा। पवेलियन मैदान में आज जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया तथा कार्यदायी संस्था, लोक निर्माण विभाग, आयुष एवं नगर निगम के अधिकारियों को मुस्तैदी से सभी व्यवस्थाएं सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।
ज्ञातव्य है कि अन्तराष्ट्रीय योग दिवस अपने पांचवें सत्र में पवेलियन मैदान में मा0 मुख्यमंत्री की उपस्थिति में योग साधकों द्वारा विभिन्न प्रकार के योग, परणायाम एवं ध्यान आदि की जानकारी प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक दी जायेगी। इस कार्यक्रम में 3 हजार से अधिक लोगों द्वारा प्रतिभाग करने की सम्भावना हैं, जिनके लिए मैदान में सभी व्यवस्थाएं सम्पन्न कर ली गयी हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मैदान में चलाये जा रहे व्यवस्थाओं को यथासमय पूर्ण करने के साथ ही यातायात, सुरक्षा, पेयजल, शौचालय, मेडिकल समेत अन्य व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश भी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिये गये।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट (आई.ए.एस) अभिषेक रोहेला, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल व रामजी शरण शर्मा, लोनिवि के सहायक अभियन्ता एम.एम पुण्डीर, पुलिस क्षेत्राधिकारी जया बलूनी सहित आयुष एवं नगर निगम के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।


Popular posts